तेंदुए ने अब्दुल्लागंज रेंजर सहित 9 और लोगों को घायल कर दिया अब तेंदुए से घायल होने वालों की संख्या 12 हो गई है गुस्साया तेंदुआ भट़ठे के पास कॉलोनी के कमरे में घ्ुास गया वन महकमे की टीम ने उसे कमरे में बंद कर दिया है एफओ ने यह जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से एसडीओ को टीम के साथ भेजा है