MS Dhoni and Kedar Jadhav did the trick for the visitors as they put on 121 run partnership to take India to seven-wicket win over the Aussies. India have now win their maiden ODI bilateral series win Down Under. One shouldn’t forget Chahal’s contribution, who scalped six wickets for the visitors.
केदार जाधव ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. भारत ने 231 रन के लक्ष्य को 49.2 ओवर में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. धोनी ने 74 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस वक्त मेलबर्न में धोनी...धोनी की गूंज सुनाई दे रही है. यह उनका इस सीरीज में लगातार तीसरा और कुल 70वां वनडे अर्धशतक है. जे रिचर्डसन ने अपने सातवें और पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को आउट कर भारत का तगड़ा झटका दिया है. कोहली 62 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 46 रन बनाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच हुए. इससे पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन आउट हो चुके हैं. पीटर सिडल और बिली स्टानलेक ने एक-एक विकेट लिया है