Katrina Kaif sets style statement in gorgeous red satin dress; Watch Video | FilmiBeat

Filmibeat 2019-01-18

Views 1

Katrina Kaif sets style statement in gorgeous red satin dress. Katrina Kaif looked drop-dead gorgeous in a red bodycon dress. While she made a stunning entry, her sister, Isabelle Kaif, too, looked like a total diva in a black and white ensemble. Just a day after Bharat's producer offered a sneak peek into Bharat, the film's cast including Salman Khan, Katrina Kaif, Tabu, Sunil Grover among others united for a dinner outing.

सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म ‘भारत’ के लिए चर्चा में हैं। भारत के डायरेक्टर हैं अली अब्बास ज़फर। बीती रात मुंबई के एक चर्चित रेस्तरां में सलमान ख़ान समेत कुछ चुनिंदा स्टार्स अली अब्बास ज़फर का जन्मदिन मनाने पहुंचे। अली अब्बास ज़फर एक जाने-माने लेखक-निर्देशक हैं और उन्होंने सलमान के साथ भारत से पहले ‘टाइगर ज़िन्दा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं। ज़ाहिर है उनका बर्थडे पार्टी हो तो सलमान ख़ान तो पहुंचेगे ही और सलमान पूरे टशन में पहुंचे भी। सलमान के साथ कटरीना कैफ़ भी अपनी बहन इज़ाबेल कैफ के साथ पहुंची। सुनील ग्रोवर भी भारत का हिस्सा हैं और वो भी इस मौके पर कुछ इस अंदाज़ में कटरीना कैफ़ के साथ कैमरे में कैद हुए।

#KatrinaKaif #Bollywood #SalmanKhan

Share This Video


Download

  
Report form