Super Blood Wolf Moon lunar eclipse will take place on January 20 and 21. The phenomenon wherein the Moon will appear reddish and closer to Earth will last for close to three and a half hours. The rare Mahasanyog is happening during this time so we are sharing few do's and don'ts to follow during Lunar Eclipse (चन्द्र ग्रहण )
21 जनवरी 2019 को साल का पहला चन्द्र ग्रहण लगने जा रहा है| इस दिन सोमवार होगा| साल के इस पहले चंद्रगृहण पर कई सालों बाद एक बड़ा महासंयोग बनने जा रहा है । अगर इस दिन जो कोई भी थोड़े बहुत उपाय कर लेंगे उनकी सभी मनोकामनाएं पूर हो सकती हैं ।आइये जाने चंद्रग्रहण पर ऐसा क्या करें जो सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जायेंगी, या ऐसा क्या नहीं करें जिससे किसी तरह का अशुभ हो सकता है ।