कछला स्थित भागीरथ घाट को काशी का रुप दे दिया गया है गंगा की महाआरती देख मौजूद लोगो की आँखे नम हो गई वहीं हजारों मुखों के हर हर गंगे के गूंज से गंगा किनारे माहौल जीवंत हो उठा यहांं बदायूं, बरेली, पीलीभीत, कासगंज, संभल, एटा, फर्रूखाबाद समेत कई जिलों के लोग भी शामिल हुए
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/badaun/story-mahaaraat-on-the-ganga-ghat-in-kachhla-2363900.html