Chennai's D Gukesh created history in the field of Chess. At the Age of 12 Years, D Gukesh Becomes World's Second and India's Youngest Grandmaster. His plan to compete against World Champion Vishwanathan Anand.
चेन्नई की डी गुकेश महज 12 साल की उम्र में बना विश्व का दूसरा और भारत का सबसे युवा ग्रैंडमास्टर । शतरंज की दुनिया में इस नन्हें बादशाह ने इतिहास रच कर विश्व में भारत का नाम रौशन किया । अब डी गुकेश की इच्छा वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद के खिलाफ मुकाबला करने की है ।
#Dgukesh #Chess #Grandmaster