devotees taking holy bath on prayagghat and chanting har har gange in prayagraj
वाराणसी। शाही स्नान का पुण्य लाभ लेने कि लिए मंगलवार को लोगों का रेला उमड़ पड़ा। मकर संक्रांति के पर्व पर वैसे तो पूरे दुनिया से इस वक्त प्रयागराज के अर्ध कुंभ में स्नान कर रहे लोग अपने आपको धन्य मान रहे हैं। मकर संक्रांति के पर्व पर देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर अन्न दान किया। साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया।