Indian Army facing Financial Crisis and can't afford Critical weapons to upgrade country's Security. The Indian Army has listed out weapons systems and likely to accept that it was fewer resources to deal with.
#Indianarmy #Financialcrisis #Criticalweapons
भारतीय सेना को पैसों की किल्लत सता रही है और यहीं वजह है कि सेना अब महंगे उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं है । बता दें कि पिछले 70 सालों में ये पहली बार है कि देश के सैनिकों के पास पैसों की किल्लत हो रही है और वो देश की सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरणों को खरीद नहीं पा रहे है । 2018 - 19 के बजट में भी रक्षा व्यय को कम रखा गया था और यहीं वजह है कि अब भारतीय जवान पुराने उपकरणों को नहीं बदल पा रहे ।