Once Lord Vishnu told God Narad about an incident and elaborated the importance of Shatila Ekadashi fast. On Shatila Ekadashi, cereals should also be donated with Til. This way, a person's fortune will grow strong. He will overcome all his misery and poverty and after his death he will get place in heaven.
#Ekadashi #ShatilaEkadashi #HinduReligion
हिन्दू माघ महीने के हर दिन को पवित्र माना जाता है, लेकिन एकादशियों का अपना विशेष महत्व है। हालांकि वर्ष की सभी एकादशियां व्रत, दान-पुण्य आदि के लिये बहुत शुभ होती हैं, लेकिन माघ चूंकि पावन मास कहलाता है इसलिये इस मास की एकादशियों का भी खास महत्व है। माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी षटतिला एकादशी कहलाती है। इस एकादशी का नाम षटतिला क्यों पड़ा और पौराणिक ग्रंथ इसकी क्या कहानी कहते हैं आइये जानते हैं।