Aaron Finch wins the toss, Australia opt to bat vs India in Adelaide. Australia are going unchanged while India have replaced Khaleel Ahmed with Mohammed Siraj. Siraj gets his debut ODI cap for India. Virat Kohli's Team India will look to bounce back in the three-match series after losing the first ODI in Sydney by 34 series. Australia, on the other hand, lead the series 1-0 and have their eyes set on a series victory
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने एडिलेड वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम की कोशिश जीत दर्ज कर सीरीज में बने रहने की होगी। पहले मैच में भारत को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
#IndiaVsAustralia #2ndODI #MohammedSiraj