जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में अल बद्र का टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम भी शामिल है. जीनत उल इस्लाम और शकील अहमद डार कुलगाम में एक घर में छिपा था. सुरक्षा बलों ने इनके ठिकाने के बारे में जब जानकारी मिली तो पूरे इलाके को घेरा गया, आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए. जीनत घाटी में कई हमलों में शामिल रह चुका था.