कलान के अस्तोली गांव की किशोरी साइकिल से कॉलेज जा रही थी कुबेरपुर अस्तोली रोड पर ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई किशोरी की मौत से नाराज परिजनों ने कलान परौर मार्ग पर जाम लगा दिया कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है