India Vs Australia 1st ODI: MS Dhoni के साथ Australian Umpire ने किया धोखा | वनइंडिया हिंदी

Views 631

MS Dhoni is trapped in front by Jason Behrendorff. The veteran departs for 51 after facing 96 deliveries and his departure also breaks the 100-run stand between him and Rohit. Unfortunate for him as the ball was pitching outside leg stump.Earlier Peter Handscomb, Shaun Marsh and Usman Khawaja hit sublime half-centuries as Australia reached 288/5 in 50 overs and set a target of 289 for India to chase in the first one-day international

#IndiaVsAustralia #SydneyODI #MSDhoni

भारत को लगा बड़ा झटका, धोनी 51 रन बनाकर लौटे पवेलियन रोहित और धोनी के बीच हुई 137 रन की साझेदारी को बेहरनडॉर्फ ने तोड़ा, उन्होंने धोनी को पगबाधा आउट किया.इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकांब के अर्धशतक और स्लॉग ओवर्स में मार्कस स्टोइनिस की दमदार बल्लेबाजी के चलते कंगारूओं ने अपनी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शीर्ष क्रम ध्वस्त हो चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS