Rahul Gandhi in Dubai : What Rahul says in Dubai Over PM Modi. Congress President Rahul Gandhi arrived in Dubai on a two-day tour. Rahul Gandhi will participate in many programs here. Rahul addressed the Indian workers here. In his speech, Rahul said that you have illuminated the name of India in the world, you have to endure many kinds of difficulties too. He said that I have not come to speak about my mind but I have come to listen to your mind. Watch Video
#RahulGandhi #RahulGandhiinDubai #Congress
राहुल गांधी ने दुबई में ऐसा क्या कह दिया जो लोगों ने लगा दिए जय-जयकार के नारे | लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर दुबई पहुंचे हैं. राहुल गांधी यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राहुल ने यहां पर भारतीय कामगारों को संबोधित किया. अपने भाषण में राहुल ने कहा कि आपने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है, आपको कई तरह की कठिनाईयां भी सहनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने मन की बात कहने नहीं आया हूं बल्कि आपके मन की बात सुनने आया हूं. उन्होंने कहा कि हम जहां भी आपकी मदद कर सकते हैं वहां आपका साथ देंगे.देखे वीडियो