madhya pradesh Govt Teacher Said Daku To Cm kamal nath
जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू बताना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया है। जिला कलेक्टर ने इस शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शिक्षक की इस तरह की भाषा का विरोध जताते हुए उसे बर्खाश्त किए जाने की मांग जिला कलेक्टर से की है।
दरअसल, शासकीय माध्यमिक शाला कनिष्ठ बुनियादी एमएलवी संकुल के प्रधानाध्यापक मनोज तिवाड़ी ने आठ जनवरी 2019 को एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू बताया था।