Ayodhya Ram Mandir Matter Adjourned in Supreme Court after Justice UU Lalit Recused . In the Matter of Ayodhya Ram Mandir Construction, Various Political Parties are demanding Modi Government to take Initiative and work towards the Construction of Ram Mandir in Ayodhya.
#Ayodhyarammandir #Supremecourt #JusticeUULalit
अयोध्या राम मंदिर निर्माण मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है । इस सुनवाई के दौरान जस्टिस यूयू ललित ने भी खुद को मामले से अलग कर लिया है । आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राम मंदिर मुद्दा गर्माता ही जा रहा है । सभी राजनीतिक दल केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले पर अहम कदम उठाने की मांग कर रहे है ।