India Sports Minister Rajyavardhan Singh Rathore started off a new #5MinuteAur challenge for the Khelo India campaign with a video that is now going viral.The Khelo India programme has been introduced to revive the sports culture in India at the grass-root level by building a strong framework for all sports played in our country and establish India as a great sporting nation.Rathore, an Olympic medalist, played table tennis with both hands to encourage people to talk about their childhood memories of sports when they would ask their parents to give them five more minutes to play.
#RajyavardhanSinghRathore #5MinuteAurchallenge #KheloIndia
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर पर एक नए अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इसका वीडियो भी अपलोड किया है। इसमें वह टेबल टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से राठौड़ ने देश की जनता को पांच मिनट खेलने का चैलेंज दिया। साथ ही, खेलों से जुड़ीं अपनी पांच मिनट की कहानी भी शेयर करने के लिए भी कहा है, राज्यवर्धन ने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को खेलने की सलाह भी दी। राठौड़ इससे पहले 'हम फिट तो इंडिया फिट' अभियान की शुरुआत भी कर चुके हैं। इससे प्रधानमंत्री मोदी से लेकर विराट कोहली तक जुड़े थे।