police arrested father and his two sons who killed a man in hardoi
हरदोई। यूपी के हरदोई के सण्डीला में दो जनवरी से गायब हुए गोविंदा की हत्या के बाद शव बरामद करने के बाद रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस का दावा है कि युवक की हत्या आशनाई के चलते की गई है। वहीं आरोपित पिता और उसके दो पुत्रों ने घटना को कबूल किया है।