2019 का लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है. हर दल अपनी जीत के लिए दूसरे पर हमलावर है. महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ मोर्चा बना लिया है. सियासी वार-पलटवार के बीच एक सांसद महोदय सुकुन देने वाली तस्वीर सामने आई है. महाराष्ट्र के गोंदिया से सांसद मधुकर कुकड़े एक स्कूली कार्यक्रम में जमकर झूमे. बच्चों के बीच सिंबा के गाने पर सांसद महोदय ने ठुमके लगाए. गोंदिया के एक स्कूल बतौर चीफ गेस्ट सांसद मधुकर कुकड़े शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के डांस का कार्यक्रम हो रहा था. बच्चों को डांस करता देख सांसद मधकर कुकड़े खुद को रोक नहीं पाए. और उनके बीच जा पहुंचे. सांसद जी को डांस करता देख वहां मौजूद दूसरे बच्चे भी स्टेज पर आ गए. सांसद जी बच्चों के संग नाचते रहे.