पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पीएम पद की कहानी फिल्म के जरिए बयां की गई है। फिल्म का नाम है The Accidenta Prime Miniseter। इस फिल्म में कांग्रेस की पूर्व प्रेसीडेंट सोनिया गांधी के रोल पर काफी बवाल मच रहा है। डॉ. मनमोहन सिंह की बायोपिक के साथ बाल ठाकरे पर भी फिल्म रिलीज होने वाली है। इसे बायोपिक का दौर ही कहेंगे, क्योंकि इन दो पॉलिटिशियन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - https://www.bhaskarhindi.com/news/vivek-oberoi-play-the-role-of-prime-minist-narendea-modi-in-pm-modi-biopic-56711