आवारा गायों से परेशान किसानों ने गायों को तहसील में भरने के लिए कूच कर दिया किसानों और गायों के झुंड को करहल कोतवाली के सामने रोक लिया गया पुलिस से किसानों की नोकझोंक हुई लगभग दो घंटे चले हंगामे के बाद किसान माने एसडीएम के निर्देश पर 400 से अधिक आवारा गायों को कुर्रा स्थित गौशाला भेज दिया गया।