India Vs Australia 4th Test: KL Rahul failed again in Sydney Test | वनइंडिया हिंदी

Views 22

Back in the squad after Rohit Sharma left for India following the birth of his first child, KL Rahul failed to make the most of his opportunity in Sydney, falling in the second over of the Indian innings.The Bangalore cricketer edged twice in the first four balls faced, only for the ball to go to the boundary.However, his luck did not last night, edging Hazlewood to first slip in the second over. Out on 9 to add to his scores of 2, 0, 2, 44 in this Test series.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे के एल राहुल सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी फ्लॉप साबित हुए. के एल राहुल मैच के दूसरे ओवर में ही 9 रन बनाकर आउट हो गए. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की बेहतरीन आउट स्विंग गेंद ने उनका काम तमाम कर दिया. के एल राहुल सीरीज में चौथी बार हेजलवुड का शिकार बने. सिडनी टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के फैंस ने के एल राहुल को तो लताड़ा ही साथ में उन्होंने रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली पर भी तंज कसे. लोगों ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि के एल राहुल को इतने मौके दिए जा रहे हैं.

#IndiaVsAustralia #SydneyTest #KLRahul

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS