The legendary Sunil Gavaskar could miss the presentation of the Border-Gavaskar Trophy, which India captain Virat Kohli will receive, regardless of the result of the fourth and final Test against Australia in Sydney, The former India skipper said he has not received invitation from Cricket Australia. The Indians have taken an unassailable 2-1 lead in the four-Test series, and will retain the trophy they won at home last year.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाना है, पहली बार साल 1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। सिडनी टेस्ट के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को न्योता नहीं दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मई में पत्र भेजकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देने के लिए मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा था। मैं जाना चाहता था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी तरह की सूचना नहीं मिलने से गावस्कर का वहां जाना तय नहीं है।
#Border-GavaskarTrophy #IndiaVsAustralia #SunilGavasakar