Umesh Yadav was called in the place for Ishant Sharma and Ravichandran Ashwin, who most likely will not play in Sydney, was also included in India's 13-man squad for the fourth Test against Australia on Wednesday.Ishant, who has done a good job so far in the series with 11 wickets from three Tests, Ishant is experiencing some left rib cage discomfort and the team management did not want to risk him during this Test match. He is currently being assessed as per the BCCI.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव यानी सिडनी में है. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाए है. ऐसे में अगर उसने सिडनी में शानदार जीत की स्क्रिप्ट लिखी तो ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का उसका ख्वाब भी पूरा हो जाएगा.सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत ने जिन 13 सदस्यीय टीम पर मुहर लगाई है उसमें ईशांत शर्मा का नाम नहीं है. इशांत की जगह पर उमेश यादव को टीम में फिर से शामिल किया गया है, इशांत को पसलियों में दर्द और उऩ्हे आराम देने का फैसला किया गया है
#IndiaVsAustralia #IshantSharma #SydneyTest