Yuvraj Singh is currently not in the scheme of things of the Team India selectors but that isn't dampening his spirits one bit. The left-handed batsman, who recently bagged a Rs 1 crore deal with Indian Premier League franchise Mumbai Indians, took to Twitter to share an inspiring New Year message for his fans.
हाल के दिनों में युवराज सिंह का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन युवराज सिंह के उत्साह में किसी भी तरह की कमी नजर नहीं आई है, बांए हाथ के इस बल्लेबाज को हाल ही में आईपीएल नीलामी में मुबंई इंडियंस ने एक करोड़ के बेस प्राइस पर खरीद लियान, नए साल के मौके पर युवराज सिंह ने ट्विटर के जरिए अपने चाहने वाले व प्रशंसकों को संदेश दिया है, 2019 आईपीएल से पहले युवराज का यह वीडियो जोश और उत्साह से लबरेज है। ट्विटर पर उन्होंने 27 सेकेंड यह वीडियो शेयर किया है
#YuvrajSingh #NewYearMessage #InspiringMessage