मेलबर्न टेस्ट मैच में 6 विकेट झटकर ऑस्ट्रेलिया को हार की दहलीज पर ढकेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय डोमेस्टिक क्रिकेट में हासिल किए गए अनुभव को दिया है। उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में धीमी पिचों पर रिवर्स स्विंग हासिल करने के अनुभव ने एमसीजी की पिच पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मेरी मदद की।'
https://www.livehindustan.com/cricket/story-jasprit-bumrah-reveals-the-secret-behind-his-success-and-says-experience-of-bowling-on-slow-indian-pitches-helps-me-on-melbourne-cricket-ground-2334926.html