Smriti Irani shooked the parliament while she gave a speech in Lok Sabha about the Triple Talaq bill. She raised an important question like, if the Law has banned Sati and Dowry, then why not Triple Talaq.
संसद में गुरुवार को जोरदार बहस के बाद तीन तलाक विधेयक पास हो गया. इस विधेयक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संसद में जोरदार चर्चा की. स्मृति ईरानी ने अपने विचार रखते हुए इस्लामिक इतिहास का जिक्र किया और पैगंबर मोहम्मद के वक्त के कुछ वाकयों का हवाला देते हुए तीन तलाक को समाज की बड़ी बुराई करार दिया. इस दौरान अचानक से उनके तेवर सख्त हो गए और उन्होंने एक लोकसभा सदस्य को हनुमान चालीसा सुनाने की चेतावनी दे डाली.
#SmritiIrani #TripleTalaqBill #LokSabha