azam khan on triple talaq remarks on bjp rampur
Rampur News,(रामपुर)। लोकसभा में तीन तलाक बिल पर गुरुवार को होने वाली बहस पर आजम खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा इससे मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है। जो लोग मुसलमान हैं जो कुरान को मानते हैं, हदीस को मानते हैं, वह जानते हैं कि तलाक का पूरा प्रोसीजर कुरान में दिया हुआ है। हमारे लिए कुरान के उस प्रोसीजर के अलावा कोई भी कानून मान्य नहीं है। जो कुरान कहता है अगर उसके तहत कोई तलाक नहीं देता खुला नहीं देता तो ना वो तलाक है, ना खुला है। लिहाजा यह बहस की बात नहीं है सिर्फ कुरान का कानून और कोई कानून नहीं हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों को कोई कानून मान्य नहीं है सिर्फ कुरान है।