Virat Kohli surpassed Rahul Dravid's 1137 runs in overseas Tests back in 2002 by scoring 1138 runs and counting in 2018. With 259 runs so far in the five innings in Australia, Kohli went past Dravid to top the list of most overseas Test runs by an Indian in a calendar year.Apart from Kohli and Dravid, Mohinder Amarnath scored 1065 runs in 1983 while Sunil Gavaskar had scored 918 runs in 1971 to make the top four in the list.
विदेशी दौरों पर एक साल के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो तो कप्तान कोहली का नाम अब इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ गया है। उन्होंने ये मुकाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के 1137 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया। द्रविड़ ने 2002 में 1137 रन बनाए थे, जबकि कोहली के 82 रनों की पारी के बदौलत इस साल उनके नाम टेस्ट में 1138 रन हो गए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मोहिंदर अमरनाथ का नाम आता है जिन्होंने 1983 में 1065 रन बनाए थे।
#IndiaVsAustralia #ViratKohli #RahulDravid #BoxingDay