Hindu Yuva Vahini leader announced prize of five lakh on tongue of Nasiruddin
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में गोवंश पर हुए बवाल मामले में एक्टर नसीरुद्दीन शाह के देश में डर लगने वाले बयान पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ संगठन उन्हें पाकिस्तान चले जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। अब यूपी में एक संगठन के चीफ ने उनकी जीभ काट लाने वाले को 5 लाख इनाम देने का ऐलान किया है।