अब रोबोट करेगा मुंबई के नालो की सफाई, देखिये बीएमसी का ये रोबोट

Inkhabar 2018-12-22

Views 89

मुंबई में अब नालों की सफाई के लिए कर्मचारियों को जान का जोखिम नहीं उठाना होगा. यहां अंग्रेजों के जमाने के अंडरग्राउंड नालों की सफाई अब रोबोट करेंगे. बीएमसी ने इसके लिए दो रोबोट खरीदे हैं. नए साल से ये रोबोट सीवर की सफाई का काम शुरू कर देंगे. दक्षिणी मुंबई में नालों का 600 किमी लंबा नेटवर्क है. इसमें से 90 किमी लंबे नाले को कभी ही साफ नहीं किया गया. दरअसल, इस नाले से काफी खतरनाक गैस निकलती है. माना जाता है कि अगर कोई कर्मचारी इसे साफ करने गया तो वो लौटकर नहीं आ पाएगा. यही वजह है कि बीएमसी इसमें अपने कर्मचारियों को उतारना नहीं चाहती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS