भाजपा नेता ने यूपी पुलिस को दी बुलंदशहर जैसी घटना कराने की धमकी, सुनिए

Views 1.6K

bjp leader threat to up police and say i did sma violance like syana hapur

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर हिंसा मामला अभी शांत नहीं हुआ है लेकिन इसी बीच हापुड में बीजेपी नेता ने एक बार फिर स्याना वाली घटना दोहराने व इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को धमकी देते भाजपा नेता का एक ऑडियो वायरल हुआ है। हापुड़ के भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल ने हापुड़ एसपी के सीयूजी नंबर पर कॉल की तो एसपी के पीआरओ से बात हुई जिसमें बीजेपी के जिला महामंत्री ने फोन उसे पर धमकी दी। इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि दो सौ से ढाई सौ कार्यकर्ता थाना हाफिजपुर भेजकर स्याना जैसी घटना कराने की धमकी दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिसका ऑडियो शुक्रवार को वायरल हुआ है। आपको बता दे इस मामले में एसपी के पीआरओ ने भाजपा नेता प्रमोद जिंदल पर सिटी कोतवाली में सूचना प्रोद्योगिकी के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS