Despite possessing some of the biggest names in the business, RCB have been perpetual underperformers and would be looking to change that. Shivam Dube was roped in for Rs 5 crore by Royal Challengers Bangalore, AB de Villiers, Yuzvendra Chahal, Tim Southee along with Nathan Coulter-Nile are some of the big guns that have been retained by RCB
#RCB #ViratKohli #IPLAuction2019
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 12वें सीजन की नीलामी में मंगलवार को सात खिलाड़ियों पर बोली लगाई। नीलामी में फ्रेंचाइजी ने तीन खिलाड़ियों पर करोड़ों का दांव खेला, रॉयल चैलेंजर्स ने शिवम दुबे पर 5 करोड़ का दांव खेला, वहीं, वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमेयर पर 4.2 करोड़ की बोली लगाई, नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि 6 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था