In a major setback to the Mamata Banerjee-led government, the Calcutta High Court on Thursday allowed the West Bengal BJP to hold its proposed rath yatras, which was scheduled to be flagged off by party chief Amit Shah, across the state. The court also directed the administration to ensure that there is no breach of law and order.
#AmitShah #CulcuttaHC #MamtaBanerjee
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार के फैसले को पलटते हुए बीजेपी की प्रस्तावित रथ यात्रा को निकालने की मंजूरी दे दी. इससे पहले दिसंबर के पहले हफ्ते में कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस रथयात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन डिविजन बेंच ने इस फैसले पर रोक लगा दिया और 14 दिसंबर तक सरकार को रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दे दिया.