डायरेक्टर को भाजपा से टिकट दिलाने यूपी आया ये एक्टर, गुजरात में 80 फिल्मों में काम किया, किंग हूं!

Views 18

actor kiran kumar visit farrukhabad for support director sandeep batham

फर्रुखाबाद। फिल्म डायरेक्टर सन्दीप बाथम को देश के सबसे बड़े सियासी दल भाजपा का टिकट दिलाने एक्टर किरण कुमार फर्रुखाबाद पहुंच गए। यहां दोनों ने कोई विशेष सुरक्षा नहीं मांगी और अपने समर्थकों को जुटाने की कोशिश की। मगर, यह क्या वह भीड़ तो उनके पास आई ही नहीं। इस पर किरण कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना ही बेहतर समझा। किरण ने कहा कि मैं सियासी दल का प्रवक्ता बनने नहीं आया, लेकिन नरेंद्र भाई मोदी को समझता हूं। मोदी जी ने गुजरात से दिल्ली पहुंचकर देश का परचम फहराया है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS