police caught fake cbi officers in kanpur who looted people
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने नकली सीबीआई अधिकारी बनकर ठगने वाले ईरानी गैंग का खुलासा किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए इन शातिर अपराधियों के पास से ठगी किया गया सोने, चांदी के आभूषणों समेत एक इनोवा गाड़ी बरामद की गई है। स्मार्ट ईरानी गैंग के सदस्यों ने भारत के कई राज्यों में कई घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं, जिनके कारनामे यू ट्यूब पर भी उपलब्ध हैं। पुलिस इस गैंग के चारो सदस्यों को जेल भेज रही है, जबकि भागे हुए इनके सरगना समेत पांच साथियों की तलाश जारी है।