Australia right on top. Their bowlers have been brilliant, the captaincy of Tim Paine has been on the money. The target of 287 was always going to be a tough ask on a dicey pitch, and the Indian batting were never allowed to stay long. KL Rahul,, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Murali Vijay, and Ajinkya Rahane are back in the hut and it all depends on how Hanuma Vihari and Rishabh Pant turn up tomorrow
#IndiaVsAustralia #PerthTest #Day4Highlights
दूसरी पारी में भारत ने मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा कर 112 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी (24 रन) और ऋषभ पंत (9 रन) क्रीज पर हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दूसरी पारी में पांच विकेट गिरा कर उसे हार की तरफ धकेल दिया है. आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 175 रन और बनाने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेटों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए हैं. मिशेल स्टार्क के हिस्से एक विकेट आया है.