akhilesh yadav remarks on bjp during his rally lucknow
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की कमल संदेश यात्रा के बाद अब प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी चार दिवसीय विकास पदयात्रा शुरू किया है। इस पदयात्रा को शनिवार के दिन अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अखिलेश भाजपा और सीएम योगी पर खासे हमलावर दिखे। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ काम बताएं तो ज्यादा अच्छा होगा, सीएम हमारे भगवान की जाति बता देते तो हमें उनसे अपना रिश्ता जोड़ने में आसानी होती।