भाजपा नेता की थाने में दबंगई, थानेदार से कहा- हिंदुओं का रखो ख्याल, VIDEO वायरल

Views 1

bjp leader threten to a cop in police station in meerut video

मेरठ। यूपी के मेरठ में भाजपा के नेता दबंगई पर खुल कर उतर आए हैं। आलम ये है कि भाजपा नेता यहां थानेदार को यह कह रहे हैं कि एक धर्म के लोगों का ध्यान रखा जाए साथ ही नेता खुद के थाने को लेकर भी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने थानेदार को इस बात के लिए चेतावनी भी दी उन्हें थाने तक आना पड़ा। इसका खामियाजा थानेदार को भुगतना पड़ेगा। भाजपा नेता की दबंगई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS