2019 के महामुकाबले से पहले आज 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आएंगे.. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह शुरू होगी.. 5 राज्यों के इस चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। वहीं तेलंगाना में टीआरएस का मुकाबला कांग्रेस गठबंधन से है तो मिजोरम में कांग्रेस को मिजो नेशनल फ्रंट से टक्कर मिल रही है.