Snigdha took extreme step in Patna why
पटना। बिहार में पटना के पटेल नगर के रहनेवाले रिटायर्ड आईजी की डॉक्टर बेटी स्निगधा ने उदयगिरी अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या क्यों की, यह पहेली अभी भी इस बात से अनसुलझी लग रही है। स्निग्धा की शादी किशनगंज के डीएम महेंद्र कुमार से तय हुई थी। शादी के एक दिन पहले स्निग्धा ने अपनी जान दे दी।
छत पर ले गई थी मोबाइल और कुर्सी
एफएसएल कि जांच टीम ने उदयगिरी अपार्टमेंट की छत से कुर्सी, स्टूल जैसी चीजें बरामद की हैं। वहां से सैंडिल भी बरामद किया गया है। इन सब सामानों से पुलिस को अंदेशा है कि स्निग्धा ने पहले से तय कर लिया था कि उसे सुसाइड करना है। स्निग्धा की शादी थी और पंडाल को आधा सजाया जा चुका था। इस मामले की जांच पटना के एसएसपी मनु महाराज खुद कर रहे है और एफएसएल की टीम को भी उन्होंने गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया ताकि कोई भी तथ्य और सुराग छूट न जाए। हलांकि एफएसएल ने जो साक्ष्य बरामद किये हैं उससे तो प्रथमदृष्टया यही लग रहा है कि मामला सुसाइड का है।