Viral Video: BJP Youth Leader harsh firing by Gun to The Air, aligarh
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नए आर्म्स लाइसेंस बनाने पर लगी रोक हटाने के बाद से कुछ लोगों का दुस्साहस बढ़ गया है। सत्ताधारी दल से जुड़े लोग ही दिन-दहाड़े फायरिंग पर उतर आए हैं। अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके में बीजेपी युवा मंडल अध्यक्ष ने एक मकान की छत से जमकर बंदूक से गोलियां दागीं। जिसके वीडियो अन्य युवाओं ने फेसबुक पर अपलोड़ किए। समर्थक मंडल अध्यक्ष की इस करतूत पर उन्हें शाबासी दे रहे हैं।