Madhya Pradesh : A day before results for assembly elections in five states are to be declared, the chief electoral officer (CEO) of Madhya Pradesh announced that counting of votes in the state will not be shown online through webcasting. CEO VL Kantha Rao also said that WiFi will not be allowed inside counting booths.
#MPElectionResults #EC
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस बार पहले की तुलना में ज्यादा वक्त लग सकता है. चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक हर राउंड के बाद रिटर्निंग ऑफिसर जब तक उस राउंड का सर्टिफिकेट जारी नहीं करेंगे तब तक अगला राउंड शुरू नहीं हो सकेगा.इस बार मतगणना के समय न वेबकास्टिंग होगी और न ही मतगणना हॉल में वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग होगा. सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.