Madhya Pradesh : Former Rajya Sabha member and senior BJP leader Raghunandan Sharma has taken a dig at Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan over his 'mai ka lal' remarks and said that it might make them lose 10 to 15 seats in the state assembly elections.For more information watch this video.
#MPElectionResults #ShivrajSingh #RaghunandanSharma
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले ही सर्वे में बीजेपी की सरकार जाती दिख रही हैं. तो वहीं कांग्रेस 15 साल बत्ता सत्ता में वापसी कर सकती है. इस सब के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. रघुनंदन शर्मा ने कहा कि यदि 'माई के लाल' जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया होता तो बीजेपी की 10-15 सीटें खुद ही बढ़ जाती और कांग्रेस के साथ कड़े मुकाबले की नौबत नहीं आती.