बीजेपी की शॉर्टलिस्ट में माधुरी का नाम II Bollywood actress Madhuri Dixit In BJP Shortlist to contest from Pune In 2019

Hindustan Live 2018-12-06

Views 2.1K

भाजपा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने को 2019 के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल जून में अदाकारा से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। शाह उस समय पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे।

शाह ने इस दौरान अभिनेत्री को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था। राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बृहस्पतिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि माधुरी का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है।
https://www.livehindustan.com/national/story-bollywood-actress-madhuri-dixit-in-bjp-shortlist-to-contest-from-pune-in-2019-says-report-2300680.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS