बुलंदशहर में जो हुआ वो क्यों हुआ ? किसके इशारे पर हुआ ?: जवाब तो देना होगा

Inkhabar 2018-12-04

Views 110

देश के लिए बदनुमा दाग है. सवाल ये कि बुलंदशहर में जो हुआ वो क्यों हुआ ? किसके इशारे पर हुआ ? अगर ये साजिश है तो ये साजिश किसकी थी ? क्योंकि इस केस में जो दो FIR हैं उनमें से एक में कई आरोपियों के मुसलमान होने की भी खबर है और दूसरे FIR में कई हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों के होने की बात है. पूरे मामले में 27 लोगों को नामज़द किया गया है. इन पर 17 धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है. एक FIR गोकशी को लेकर है और दूसरी पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह की हत्या को लेकर. सुबोध सिंह की हत्या के मामले में जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है उसका नाम योगेश राज है और खबरों के मुताबिक वो बजरंग दल का ऐक्टिव सदस्य है. योगेश औऱ उसके साथियों के बारे में कहा जा रहा है कि सबसे पहले उन्होंने ही गोमांस को खेतों में देखा और पहली एफआईआऱ उसी के कहने पर लिखी गई.. लेकिन अब योगेश फरार है.. इसके अलावा वो भीड़ भी है जिसका जिक्र दूसरी एफआईआर में है. करीब 80 से 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इनमें से 27 लोग नामजद हैं, वहीं 50 से 60 लोग अज्ञात हैं. भीड़ की हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 को हिरासत में लिया है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने एफआईआर दर्ज कराई है । इस बीच इस पूरे मामले को लेकर सियासत हो रही है । बीजेपी इसे मोटे तौर पर लॉ एंड ऑर्डर का मामला मान रही है जबकि विपक्ष इसे ध्रुवीकरण के लिए साजिश बता रहा है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS