उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा में बजरंग दल के एक नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है बुलंदशहर बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है योगेश राज ने गोकशी के मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था लेकिन शुरुआती जांच के बाद अब योगेश का नाम सामने आ रहा है कल बुलंदशहर में हिंसा हुई थी जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गई थी दूसरी FIR में 27 नामजद लोग हैं जबकि 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 4 लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है बुलंदशहर में कल गोकशी की अफवाह के बाद जमकर बवाल मचा था शहर में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी हिंसा की खबर मिलने के बाद मौके पर स्याना इलाके के SHO सुबोध सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन भीड़ हिंसक हो चुकी थी लोगों ने सुबोध कुमार पर ही हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी उपद्रवियों ने पुलिस के अलावा दूसरी कई गाड़ियों में आग लगा दी आज सुबोध सिंह को श्रद्धांजलि दी गई उनके पार्थिव शरीर को एटा भेजा गया जहां उनका अंतिम संस्कार होगा श्रद्धांजलि के वक्त शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का परिवार फूट- फूट कर रोने लगा पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है योगी ,सरकार ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार को 50 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है