Rajasthan : There are only two days left to campaign for the Rajasthan assembly elections. In this way, today both parties have fielded star campaigners. PM Modi and Congress President Rahul Gandhi will be holding public meetings in three districts today. Let us know that the noise of Campaign will stop at 5 PM on the 5th of December.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में आज दोनों ही पार्टियों ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन-तीन जिलों में जनसभाएं करेंगे। बता दें कि 5 दिसंबर की शाम को 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#RajasthanElections2018 #RahulGandhi #PMModi