swami paramhans will do self immolation if ram mandir date will not be announced
फैजाबाद। राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन कर चुके स्वामी परमहंस दास एक बार फिर शासन प्रशासन को मुश्किल में डालने वाले हैं।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस जिद पर अड़ गए हैं।उन्होंने सरकार को 5 दिसंबर की डेडलाइन घोषित कर दी है। परमहंस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 5 दिसंबर तक सरकार राम मंदिर निर्माण पर कोई ठोस पहल नहीं करती है तो वह 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आत्मदाह कर लेंगे। संत परमहंस दास ने अपने मंदिर तपस्वी छावनी पर बाबर विचारधारा विध्वंस महायज्ञ भी किया।