VIDEO: students protest against urdu teacher at hardoi school
हरदोई में एक संडीला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में मोहम्मद इश्तियाक नाम के अध्यापक की तैनाती हुई। वह छात्र-छात्राओं से नमस्ते की जगह सलाम मांगने लगा। कुछ छात्र-छात्राओं के एतराज जताने पर पिटाई कर दी। उसके बाद छात्र-छात्राओं के परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में जाकर हंगामा काटा. छात्रों ने बताया कि अध्यापक उन्हें नमस्ते के बजाए सलाम करवाने के लिए कहता है। नहीं कहने पर पीट भी देता है